UPSC IAS Syllabus In Hindi 2023 : Download यूपीएससी सिलेबस हिंदी PDF

UPSC IAS Syllabus In Hindi
UPSC IAS Syllabus In Hindi

IAS Syllabus in Hindi (Upsc Syllabus In Hindi) : भारत देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक परीक्षा UPSC IAS की मानी जाती है। UPSC IAS की परीक्षा हर साल लाखों लोग देते है। लेकिन हर साल कुछ चंद लोगों को ही IAS बनकर भारत की सेवा करने का अवसर मिलता है। बाक़ी लोगों को UPSC IAS से निराशा ही मिलती है। लेकिन कुछ लोग दोबारा से मेहनत करते है, फिर उनमे से कुछ लोगों को IAS बनने का मौक़ा मिलता है।

UPSC IAS का पूरा नाम Indian Administrative Services ( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) होता है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा हर साल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए Indian Administrative Services ( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) अधिकारी के पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है। आज आप IAS Exam Pattern और आईएएस सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्राप्त करेंगे।

Jobs Details

IAS Syllabus In Hindi – आईएएस सिलेबस इन हिंदी

यदि आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो आपको प्रतियोगियों की संख्या देखकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा को लेकर सीरियस और योग्य होते हैं, कुछ अभ्यर्थी तो बस UPSC के द्वारा मिलने वाले 8-10 अटेम्प्ट का लाभ उठाना चाहते हैं।

जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि यह भारत देश की कठिन परीक्षा में से एक है, तो आप UPSC की बेहतर तारीके से करे। यदि आप पहले बार में पास नहीं होते है तो आप दोबारा ज़रूर कोशिश करे। IAS का सिलेबस तीन चरण, पहला Prelims, दूसरा Mains और तीसरा Interview में बटा होता है। इस लेख के जरिए हम आपको UPSC IAS Syllabus in Hindi और इसके परीक्षा पैटर्न की जानकारी देंगे।

UPSC IAS Syllabus In Hindi & Exam Pattern In Hindi

यह परीक्षा तीन चरणों मे सम्पन्न होती है, पहले चरण की परीक्षा को प्रिलिम्स (बहुविकल्पीय), दूसरे चरण को मेन्स ( वर्णनात्मक – Descriptive) और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है।

Prelims
Mains
Interview

IAS Prelims Syllabus Exam Pattern in Hindi

IAS Prelims के अंतर्गत 2 परीक्षा होती है। जिसमें पहली परीक्षा सामान्य अध्ययन (General Studies) एवं दूसरी परीक्षा सीसैट (CSAT) होती है। यदि आप Mains तक पहुँचना चाहते है तो सबसे पहले आपको Prelims की इन दोनों परीक्षाओं को पास करना होगा। सामान्य अध्ययन (General Studies) की परीक्षा को पास करने के लिए मेरिट बनती है जबकि सीसैट में 33% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है।

IAS Prelims की दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होती है और गलत उत्तर देने पर ⅓ नम्बर काट लिया जाता है।

पेपर नकारात्मक अंकन प्रश्नों की संख्या अंक समय
सामान्य अध्ययन ⅓ प्रश्न के लिए आवंटित कुल अंकों में से प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काटा जाएगा 100 200 2 घण्टा
CSAT ⅓ प्रश्न के लिए आवंटित कुल अंकों में से प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काटा जाएगा 80 200 2 घण्टा

UPSC Syllabus In Hindi – सामान्य अध्ययन (General Studies)

IAS Prelims के सामान्य अध्ययन (General Studies) की परीक्षा के अंतर्गत (भारतीय राज्यव्यवस्था, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकि, भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध और करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं।

सामान्य अध्ययन (General Studies) के लिए यूपीएससी सीएसई सिलेबस हिंदी में

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व।
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
  • विश्व भूगोल (  भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल। )
  • भारतीय राजनीति और शासन (  संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि )
  • आर्थिक और सामाजिक विकास ( सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि)
  • पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे ।
  • सामान्य विज्ञान

IAS Syllabus In Hindi – CSAT

इसमें तर्क और विश्लेषणात्मक, पढ़ने की समझ, निर्णय लेने इत्यादि तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।

UPSC IAS Mains Exam Pattern और Syllabus

UPSC Syllabus In Hindi – Mains की परीक्षा वर्णनात्मक (Descriptive) होती है। इसमें 9 पेपर होते हैं और मेरिट बनाते समय केवल 7 पेपर को सम्मिलित किया जाता है। 2 पेपर भाषा (300 पूर्णांक में 2 पेपर, इसे पास करने के लिए कम से कम 25% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है) और बाकी 7 पेपर जनरल स्टडीज और निबन्ध होता है।

पेपर विषय अवधि अंक
पेपर A कोई भी मान्य भारतीय भाषा 3 घण्टे 300
पेपर B अंग्रेजी 3 घण्टे 300
पेपर I निबन्ध 3 घण्टे 250
पेपर II सामान्य अध्ययन I 3 घण्टे 250
पेपर III सामान्य अध्ययन II 3 घण्टे 250
पेपर IV सामान्य अध्ययन III 3 घण्टे 250
पेपर V सामान्य अध्ययन IV 3 घण्टे 250
पेपर VI वैकल्पिक I 3 घण्टे 250
पेपर VII वैकल्पिक II 3 घण्टे 250

ऊपर दिए गए टेबल में पेपर A अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम राज्यों के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य नहीं है। यह उनके लिए भी ज़रूरी नहीं होगा जो यह साबित कर सके कि बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा वैकल्पिक भाषा या दूसरी/तीसरी भाषा अनिवार्य नहीं कि गयी थी।

भारतीय भाषा का पेपर संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

विषय सिलेबस
सामान्य अध्ययन I भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास और भूगोल
सामान्य अध्ययन II शासन, संविधान, सामाजिक न्याय, राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
सामान्य अध्ययन III प्रद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विभिन्नता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
सामान्य अध्ययन IV ईमानदारी, आचार-विचार, कौशल

यूपीएससी मेन्स वैकल्पिक विषयों के लिए आईएएस पाठ्यक्रम: IAS Syllabus In Hindi

आईएएस वैकल्पिक पाठ्यक्रम | वैकल्पिक विषयों के लिए यूपीएससी पाठ्यक्रम ( IAS Syllabus In Hindi )
कृषि  ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) जूलॉजी ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) असमिया (साहित्य) ( IAS Syllabus in Hindi )
नृविज्ञान ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) बंगाली (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
वनस्पति विज्ञान ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) बोडो (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
रसायन विज्ञान ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) डोगरी (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
सिविल इंजीनियरिंग ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) गुजराती (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
वाणिज्य और लेखा ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) हिंदी (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
अर्थशास्त्र ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) कन्नड़ (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) कश्मीरी (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
भूगोल ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) कोंकणी (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
भूविज्ञान ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) मैथिली (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
इतिहास ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) मलयालम (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
कानून ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) मणिपुरी (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
प्रबंधन ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) मराठी (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
गणित ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) नेपाली (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) उड़िया (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
चिकित्सा विज्ञान ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) पंजाबी (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
दर्शनशास्त्र ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) संस्कृत (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
भौतिकी ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) संथाली (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) सिंधी (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
मनोविज्ञान ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) तमिल (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
लोक प्रशासन ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) तेलुगु (साहित्य)( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
समाजशास्त्र ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) अंग्रेजी (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )
सांख्यिकी ( UPSC Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम ) उर्दू (साहित्य) ( IAS Syllabus – यूपीएससी पाठ्यक्रम )

पर्सनल इंटरव्यू (पूर्णांक- 275 अंक)

जो अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा को क्वालीफाई करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिन्हें UPSC बोर्ड के वरिष्ठ चयनकर्ताओं के सवालों के जवाब देने होते हैं।फाइनल मेरिट और रैंक Mains + इंटरव्यू (1750+275= 2025) के अंकों को जोड़कर बनाई जाती है।

UPSC Syllabus PDF in Hindi / IAS Syllabus PDF ऐसे करें डाउनलोड

अगर आप UPSC Syllabus PDF in Hindi डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। अधिसूचना में ही नीचे IAS Syllabus PDF फॉर्मेट में होता है। इसके अलावा अगर आप चाहें तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक की मदद से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। UPSC की अफ़िशल वेबसाइट पर भी आप चेक कर सकते है।

UPSC IAS Syllabus PDF Download UPSC Syllabus in Hindi PDF

यूपीएससी परीक्षा 2023 – UPSC IAS Exam In 2023

यूपीएससी परीक्षा 2023 नोटिफिकेशन की रिलीज की तारीख 1 फरवरी 2023 है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 28 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी।आईएएस परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई तालिका में विस्तृत हैं।

आयोजन महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियां
यूपीएससी सीएसई 2023 नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 01 फरवरी 2023
यूपीएससी सीएसई 2023 आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023
यूपीएससी सीएसई 2023 प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने की तिथि 28 मार्च 2023
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के प्रारंभ होने की तिथि, 2023 15 सितंबर 2023

IAS से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

नहीं। IAS देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए IAS बनना आसान नहीं है।
IAS की शुरुआती सैलरी लगभग 56,100 से शुरू होती है।
यूपीएससी IAS में कुल 9 पेपर होते हैं, जिसमें दो क्वालिफाइंग पेपर और 7 मेरिट-आधारित पेपर होते हैं।
आईएएस बनने के लिए 900 नंबर से अधिक अंक आने चाहिए।
UPSC आईएएस की तैयारी के लिए यह बुक्स पढ़नी चाहिए।

यूपीएससी सिलेबस बुक लिस्ट

  1. एम. लक्ष्मीकांत की राजनीतिक विज्ञान
  2. नितिन सिंघानिया की आर्ट और कल्चर
  3. गोह चेंग लेओंग की भूगोल
  4. सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी
  5. ऑक्सफोर्ड पब्लिशर्स द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल),
  6. रमेश सिंह की अर्थव्यवस्था
  7. इंडियन इकोनॉमी इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी) इत्यादि
यूपीएससी करने के लिए बहुत अच्छी अंग्रेजी आने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अंग्रेजी का इतना ज़रूर आना चाहिए कि अंगेजी जानने वाला कोई व्यक्ति यदि किसी आम विषय पर कुछ कहे, तो उसे समझ जाएं.
ग्रेजुएशन के दिनों से ही इसकी तैयारी शुरू कर देते है तो सिविल सेवा की तैयारी के लिए कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है।
यूपीएससी की परीक्षा शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित यूपीएससी परिसर में आयोजित की जाती है।
यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से, किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक हैI

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*