वृद्धावस्था पेंशन योजना – UP Vridha Pension Scheme In Hindi

यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2023:- यह योजना वृद्ध/बुजुर्गों के लिए है, इस योजना के तहत वृद्ध/बुजुर्गों को फ़ायदा होगा यानी जो लोग 60 वर्ष या उससे आधिक आयु के है वह लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है। सरकार की UP Vridha Pension Yojana 2023 से करोड़ो बुजुर्ग लोगो को सीधे लाभ मिलेगा। “यूपी वृद्धा पेंशन योजना” के तहत महीने के हिसाब से कुछ धनराशि पेंशन के रूप में सरकार सीधे उनके खाते में देगी।

 

UP Vridha Pension List 2023 Overview

योजना का नाम यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट
राज्य उत्तर प्रदेश
पेंशन राशि 500 रुपये महीना
आवेदक की उम्र 60 साल – 79 साल
वर्तमान वर्ष 2023
आवेदन लिंक https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx
लिस्ट लिंक 2023 sspy-up.gov.in/reportnew

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना हेतु दस्तावेज़ – Documents for Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme

  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना हेतु उत्तर प्रदेश का नागरिक होना ज़रूरी है।
  • UP Vridha Pension Yojana आवेदन करने हेतु आवेदक की उम्र 60 – 79 साल होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • यूपी वृद्धा पेंशन योजना में आवेदन करने हेतु बैंक में एक अकाउंट होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय-प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • बी0पी0एल0 सूची 2002 नं0 / एस0एस0सी नम्बर होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?- How to fill Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme Application Form?

  • सबसे पहले सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाए।
  • अब “ऑनलाइन आवेदन करें” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज आपके सामने खुल जायेगा जिसमें 4 विकल्प दिए होंगे। उनमे से New Entry Form” पर क्लिक करें।
  • New Entry Form पे क्लिक करने के बाद UP Vridha Pension Yojana List 2023 का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब फॉर्म ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद भरें।
  • सब कुछ सही से भरने के बाद नीचे दिए हुए सेव के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपकी यूपी वृद्धा पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूपी वृद्धा पेंशनर सूची – UP Vridha Pension List

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*