लाडली लक्ष्मी योजना – Ladli Lakshmi Yojana

लाडली लक्ष्मी योजना – Ladli Lakshmi Yojana : इस योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने बालिकाओं के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच में सुधार के लिए की। इस योजना की शुरूवात 01 अप्रैल, 2007 में की गई थी। बाद में इसी योजना की शुरूवात देश के अन्य 6 राज्यों ने भी किया।

लाड़ली लक्ष्मी योजना, म.प्र. – Ladli Laxmi Yojna M.P.Highlights

योजना का नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना
लॉन्च किया गया राज्य सरकार के द्वारा
राज्य मध्य प्रदेश
योजना का उद्देश्य बालिकाओं  को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना।
लाभार्थी राज्य की सभी लड़कियां
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here 

लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ – Ladli Lakshmi Yojana Ke Labh

  • लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार बेटी के जन्म से (रजिस्ट्रेशन) अगले पांच साल तक हर साल 6,000 रुपये यानी पाँच साल में कुल (30,000) बालिका के नाम से जमा किए जाते है।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सरकार हर साल 6000 रुपये के राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) खरीदती है और इसे समय-समय पर रिन्यू करती रहती है।
  • जब लड़की पढ़ाई के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश करती है तो उसे उस समय 2,000 और नौवीं कक्षा में प्रवेश पर 4,000 रुपये का भुगतान किया जाता है।
  • 11वीं कक्षा में दाखिल के समय 7500 रुपए प्राप्त होंगे. जब बालिका की आयु 21 साल हो जाएगी तो उसे 1 लाख की राशि से ज्यादा का भुगतान किया जायेगा।

लाडली लक्ष्मी योजना के पात्र – Eligible for Ladli Laxmi Yojana

  • जहां पर यह योजना लागू है, उस प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लड़की के माता-पिता आयकरदाता न हों ।
  • बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पहले माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो।
  • लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए, जन्म के पहले साल में बालिका का नामांकन करना अनिवार्य है।
  • यह पैसा तभी जारी किया जाता जब बालिका की शादी 18 साल से कम आयु में ना हो।
  • लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दो लड़कियों को मिलता है; लेकिन दो बहनें जुड़वा है तो तीसरी बेटी को भी इसका लाभ मिलेगा।
  • लाडली लक्ष्मी योजना में सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले लोग ही नामांकन करा सकते हैं।
  • यदि किसी ने संतान गोद ली है, तो वो भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • दो जीवित बच्चों के बाद एक लड़की को गोद लेने पर भी माता-पिता लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठा सकते है।

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज /Required Document For Ladli Laxmi Scheme

  • लाडली लक्ष्मी योजना के लिए निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
  • बच्चियों का जन्म प्रमाण पत्र।
  • बैंक अकाउंट की जानकारी।
  • आधार कार्ड अनिवार्य
  • आवेदन फॉर्म के साथ परिवार नियोजन पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन अप्लाई /Ladli Laxmi Scheme Online Apply

  • लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in/index.html पर जाए।
  • आवेदन के लिए फॉर्म दिखने पर “जन सामान्य”वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपके सामने फ़ॉर्म खुल जाएगा, सभी जानकारी सही सही भर दे।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट कर दे।

Ladli Lakshmi Yojana Office Details And Contacts

 

महिला सशक्तिकरण
पता ब्लाक-2, चतुर्थ तल पर्यावास भवन,भोपाल – 462011
फोन 0755-2550917
फैक्स 0755-2550917
लाड़ली लक्ष्मी हेल्प लाइन नंबर 07879804079
ईमेल Ladlihelp@Gmail.Com

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*